भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा पहली बार पब्लिक इवेंट में नजर आए, और उनका नया लुक देख फैंस दीवाने हो गए। बीसीसीआई ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने के लिए खास सम्मान से नवाजा। इस मौके पर संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर भी मौजूद रहे।
भारतीय पूर्व वनडे कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित मंगलवार (7 अक्टूबर) को बीसीसीआई के वार्षिक सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में नजर आए। यहां रोहित को बीसीसीआई की ओर से खास सम्मान दिया गया। उन्हें भारत को 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए सम्मानित किया गया। बता दें कि भारत ने उनकी कप्तानी में 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जो 2013 के बाद देश का पहला था।
सोशल मीडिया पर अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। रोहित का फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस दंग हैं। महज दो महीने पहले अपनी फिटनेस को लेकर ट्रोल हुए हिटमैन अब काफी स्लिम और एनर्जेटिक नजर आए। फैंस उनकी नई फिटनेस और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
All eyes follow ImRo45 at CCR2025.
mdash; CEAT TYRES (CEATtyres) October 7, 2025
(CEATCricketAwards2025, CEATCricketRatingAwards2025, CeatCricketRatings, CCR, CEAT, ThisIsRPG) pic.twitter.com/sOm3GULkO7