Fans Chants Sachin-Sachin, After Shubman Gill Hits A Boundary Off Tim Southee (Image Source: Google)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) द्वारा टिम साउदी (Tim Southee) की गेंद पर चौका जड़ने के बाद फैंस सचिन-सचिन चिल्लाते हुए नजर आए।
यह वाकया हुआ भारत की दूसरी पारी के 37वें ओवर में, साउदी की शॉर्ट गेंद पर लेग साइड की ओर हटकर गिल ने मिड-विकेट की तरफ तगड़ा पुल शॉट खेला। फील्डर ने भरपूर कोशिश की, लेकिन वह गेंद को बाउंड्री पार जाने से नहीं रोक सके। यह गिल की पारी का पहला चौका था।
इस चौके के बाद वानखेड़े स्टेडियम सचिन-सचिन के नाम से गूंज उठा। बता दें कि तेंदुलकर ने 2013 में अपना आखिरी टेस्ट मैच इस वानखेड़े स्टेडियम में खेला था।