'अल्लाह बचाए इंडियन क्रिकेट को', त्रिपाठी और सैमसन को नहीं मिली जगह तो फैंस हुए आग बबूले
Fans got furious after rahul tripathi and sanju samson not selected in t20i team against sa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली जिसके बाद फैंस काफी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में कई खिलाड़ियों को उनके आईपीएल प्रदर्शन का ईनाम मिला तो कुछ खिलाड़ियों को बिल्कुल नज़रअंदाज़ कर दिया गया। इस टीम में राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के नदारद रहने से लोगों के होश उड़ गए।
ऐसा लग रहा था कि केएल राहुल और ऋषभ पंत को आराम दिया जाएगा, लेकिन इस सीरीज के लिए इन दोनों को क्रमशः कप्तान और उप-कप्तान बनाया गया। इसके अलावा, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर जैसे कुछ खिलाड़ियों के चयन पर फैंस सवाल भी उठा रहे हैं। वहीं, राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन को नजरअंदाज़ किए जाने से फैंस काफी निराश दिखे।
Trending
2021 के बाद से, त्रिपाठी ने आईपीएल में 790 रन बनाए हैं और विशेष रूप से बीच के ओवरों में गियर बदलने की शानदार क्षमता दिखाई है। संजू सैमसन ने इसी अवधि में 850 से अधिक रन बनाए हैं और राजस्थान रॉयल्स के लिए फ्लोटर टू परफेक्शन की भूमिका निभाई है। यही कारण है कि फैंस इन दोनों का चयन ना होने से काफी निराश हैं।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
कई फैंस तो बीसीसीआई को ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट को तो अल्लाह ही बचा सकता है जबकि कुछ और फैंस भी आग बबूले नजर आए। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
In a nutshell, this is the very reason why Rahul Tripathi remains uncapped and why Prithvi Shaw has played a spoonful of T20 games. Or even why Sanju Samson has had a sporadic run with the team #IPL2022 https://t.co/G8MtE8X7dI
— Soorya Sesha (@sooryasesha7) May 19, 2022
I heard Dravid sir is a fan of Samson and knows his value on Australian decks, a strong backfoot player https://t.co/SmhYtA5Fzp
— BALAJI (@deep_extracover) May 22, 2022
Feel for Rahul Tripathi and Sanju Samson, both deserve to be part of the T20 setup. Two of them have been showing very good consistency with healthy strike rate in IPL in the last few years - hoping both will be part of the Ireland T20 series.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 22, 2022
BCCI has insulted all Punekars by not selecting Rahul Tripathi.
— Prithvi (@Puneite_) May 22, 2022
Tripathi ka understandable hai
— TUSHAR (@mainlycricket) May 22, 2022
But not Samson
Nice to see DK, Hardik, Arshdeep and Umran in the squad.
— Rahul Warrier (@rahulw_) May 22, 2022
Puzzled by Venkatesh.
Disappointing with lack of Samson and Tripathi. https://t.co/vCysdh0yv8