IND vs AUS 3rd Test : भारतीय टीम इंदौर टेस्ट में हारती हुई नजर आ रही है और अगर तीसरे दिन कोई चमत्कार नहीं हुआ तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी कर लेगा। फिलहाल दो दिन का खेल खत्म हो चुका है और ऐसा कहा जा सकता है कि इस टेस्ट मैच का नतीजा दो दिन में ही आ गया है। ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन जीत के लिए सिर्फ 76 रनों की दरकार होगी और भारत को रैंक टर्नर पर किसी तरह 10 विकेट निकालने होंगे।
पहली पारी की ही तरह दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही और सिर्फ 163 बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। इस मैच में केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में खेल रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। पहली पारी में 21 रन बनाने वाले शुभमन ने दूसरी पारी में भी सिर्फ 5 रन बनाए। हालांकि, खराब बल्लेबाजी के अलावा शुभमन एक और वजह से लाइमलाइट में रहे।
दरअसल, हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान जब शुभमन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो स्टैंड्स में बैठे फैंस उन्हें सारा का नाम लेकर चिढ़ाने लगे। हालांकि, इस दौरान शुभमन ने भी बुरा नहीं माना और हाथ हिलाकर फैंस को हैलो किया। इस वायरल वीडियो में फैंस को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, ‘हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो।’
He couldn't stop blushing .
— Uday Kumar (@Uday__uppi) March 1, 2023
Then next ball he caught Usman khawaja catch..... ....
And then finally he switched his position with Axar..........@RVCJ_FB @_Confusedaatma_ @StarSportsIndia @ShubmanGill #IndvsAus #INDvsAUSTest #BorderGavaskarTrophy2023 #BGT2023 pic.twitter.com/PryhwEjBYX