टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार ने करोड़ों भारतीयों को ऐसा ग़म दिया है जिसे भुलाने में काफी लंबा समय लगने वाला है। हालांकि, जिन खिलाड़ियों ने पूरे वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से निराश किया उनमें केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर है क्योंकि उनसे जो उम्मीदें थी वो उन पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे। राहुल के खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान के एल राहुल की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ये दोनों डिनर डेट पर नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीर देखकर फैंस काफी भड़क उठे हैं और उन्होंने केएल राहुल की जमकर क्लास लगाई है।
Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान