दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में विराट कोहली और केएल राहुल खेलते हुए नहीं दिखेंगे। दरअसल, टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली और केएल राहुल को तीसरे टी-20 में आराम देने का फैसला किया है। इसका मतलब ये भी है कि फैंस को अब विराट कोहली और केएल राहुल सीधा ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए ही दिखेंगे। केएल राहुल ने दूसरे टी-20 में अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 24 गेंदों में पचासा ठोककर लय हासिल की थी ऐसे में फैंस और पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश का मानना है कि राहुल को ये मैच खेलना चाहिए था।
डोडा गणेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'केएल राहुल को अभी अभी अपनी लय वापस मिली थी और उन्हें तीसरे टी-20 के लिए कोहली के साथ आराम दिया गया है। मैं ये नहीं समझता। दोनों लंबे समय बाद टीम में लौटे थे और हाल ही वापसी हुई थी। जब आप फॉर्म में हों तो ज्यादा से ज्यादा गेम खेलें और रन बनाएं। मेरा यही मानना है।'
KL Rahul had only got his rhythm back and he is been rested along with Kohli for the third T20I. I don’t understand this. Both had long lay offs & had only returned recently. When you’re in form play as many game as possible & score runs. That’s what I believe #DoddaMathu #INDvSA
— | Dodda Ganesh (@doddaganesha) October 3, 2022
डोडा के इस ट्वीट पर फैंस भी अपनी सहमति जता रहे हैं। कई फैंस इन दोनों को रेस्ट दिए जाने से नाराज हैं औऱ सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने डोडा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अब तो मुझे द्रविड़ की कोचिंग पर ही शक होने लगा है। जबकि एक दूसरे फैन ने लिखा, कि मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं कि ये प्लेयर्स आईपीएल के दौरान क्यों नहीं रेस्ट लेते हैं?