Rishabh Pant and Urvashi Rautela: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के चौथे मैच में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। ऋषभ पंत भले ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ना हों लेकिन, बाउंड्री लाइन के पास लगातार उन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए स्पॉट किया गया।
ऋषभ पंत से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें फैंस उन्हें चिढ़ा रहे हैं। ऋषभ पंत बाउंड्री लाइन पर अर्शदीप सिंह से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। वहीं बाउंड्री लाइन पर फैंस उर्वशी- उर्वशी के नारे लगाकर उनको चिढ़ाने की कोशिश करते हुए नजर आए। ऋषभ पंत जब-जब लाइमलाइट में आते हैं तब-तब फैन उर्वशी का नाम लेने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह: नहीं खली जसप्रीत बुमराह की कमी, 23 साल के गेंदबाज ने उड़ाए पाकिस्तान के परखच्चे