'IPL का शेर 11 रन पर ढेर', फ्लॉप होकर ट्रोल हुए ईशान किशन
ईशान किशन पांचवें टी-20 मुकाबले में 11 रन बनाकर आउट हो गए जिसके कारण अब फैंस का गुस्सा उबाल खा रहा है और वह युवा बल्लेबाज़ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को आराम दिया गया है, जिस वज़ह से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की जोड़ी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करती नज़र आई। ईशान को काफी इंतजार करने के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी, लेकिन वह मौके का फायदा नहीं उठा सके जिसके कारण अब उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस ट्रोल कर रहे हैं।
ईशान किशन ने पांचवें टी-20 मुकाबले में इंडिया के लिए 13 बॉल पर सिर्फ 11 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान ईशान के बल्ले से महज एक चौका देखने को मिला और इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 84.62 का रहा। ईशान की फ्लॉप बैटिंग देखकर फैंस ने युवा बल्लेबाज़ को यूजलेस बताया है और ऐसे ही कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।
Trending
एक यूजर ने 24 साल के किशन को ट्रोल करते हुए लिखा, 'आईपीएल का शेर 11 रन पर ढेर' एक यूजर ने ईशान किशन को सबसे खराब युवा खिलाड़ी बताया। एक अन्य यूजर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अगर ईशान मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होता तो उसके फैंस ही नहीं होते' एक यूजर ने तो रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने का कारण ईशान की बैटिंग को बताया।
That is why ishan kishan was dropped because he was creating pressure on rohit with his slow batting , good he is not considered for t20s
— Anuj Malikk (@AnujMalik89) August 7, 2022
Ishan kishan is the worst youngster with 0 skills ,
— prophet daksh (@prophet_daksh) August 7, 2022
So it's confirmed now. No Ishan Kishan in the Asia Cup. Feeling bad for him but but it's really his own fault.
— Vishal. (@SportyVishal) August 7, 2022
Number of Ishan Kishan fans,
— Jyran (@Jyran45) August 7, 2022
If he doesn't play for MI. pic.twitter.com/Oj2SzZHg6k
Ipl ke sher 11(13) run per dher #Ishan_Kishan #INDvsWI pic.twitter.com/FStStLLKNl
— Daishing Arnab follow Back (@DrArnab7) August 7, 2022
गौरतलब है कि ईशान किशन को इससे पहले इंग्लैंड में टी-20 सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका मिला था, जिसमें वह नाकाम रहे थे। उस सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ी की थी। वहीं वेस्टइंडीज टूर पर वनडे सीरीज में शिखर धवन और शुभमन गिल और टी-20 सीरीज के शुरुआती चार मुकाबलों में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने ओपनिंग की थी।