पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उनके खिलाड़ी अक्सर किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में बने ही रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखकर फैंस उनका काफी मज़ाक भी बना रहे हैं।
दरअसल, पाकिस्तानी खिलाड़ी खैबर पख्तूनख्वा के एबटाबाद में आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग में अपनी फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा होने वाले 29 खिलाड़ी अपने फिटनेस स्तर को बढ़ाने के लिए इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शिविर में सशस्त्र बलों की देखरेख में फिटनेस व्यवस्था में भाग लेने का आदेश दिया है। नकवी चाहते हैं कि खिलाड़ी अपने फिटनेस स्तर में सुधार करें क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों की शारीरिक स्थिति और मैदान पर प्रदर्शन को लेकर आलोचना होती रही है।
हालांकि, पाकिस्तानी टीम के जिस तरह के ट्रेनिंग वीडियो सामने आ रहे हैं उसे लेकर वो मज़ाक के पात्र भी बन रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खिलाड़ी एबटाबाद में बूट कैंप में चढ़ाई के दौरान हाथ में पत्थर पकड़कर चल रहे हैं। एक अन्य वीडियो में, पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान को पाकिस्तान सेना के बूट कैंप में अभ्यास के हिस्से के रूप में दौड़ते देखा गया।