'घोड़े को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश', संजू सैमसन को फिर नहीं मिली जगह तो भड़के फैंस
आयरलैंड के खिलाफ संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली जिसके बाद फैंस काफी गुस्से में नजर आए।
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया लेकिन जब फैंस ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर गौर किया तो उन्हें संजू सैमसन का नाम नजर नहीं आया और कई फैंस इससे नाराज हो गए। इन गुस्साए फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त किया।
संजू के फैंस ने ऋषभ पंत के साथ बीसीसीआई को भी ट्रोल किया। टीम इंडिया ने डबलिन में होने वाले टी20 मैच के लिए ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है लेकिन संजू सैमसन को बेंच पर बिठाया गया है। संजू ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में शानदार काम किया था।
Trending
ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले संजू को कम से कम आयरलैंड के खिलाफ तो दो मैच मिलेंगे लेकिन फिलहाल ऐसा भी नहीं होता दिख रहा है। संजू ने आखिरी बार भारत के लिए फरवरी 2022 में एक टी20 मैच और जुलाई 2021 में एक वनडे मैच खेला था। तब से उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में फैंस का गुस्सा कहीं न कहीं जायज भी है।
आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
Sanju Samson isn’t good enough to play in a 2nd india 11 now ?
— Jaish (@Jaishthebest) June 26, 2022
He’s literally much better t20 player than some Indian batsman who r going to feature in wc
U can’t expect him to avg 50
He isn’t some kind of statpadder
Plays t20 the way it should be played .
wtf #SanjuSamson pic.twitter.com/P28UDKbV0f
No surprise....Samson is not in the squad...#INDvsIRE He should take visa and play for another country #SanjuSamson
— dascricZ (@proudindianizme) June 26, 2022
@BCCI why you avoiding this man always..?
— Harinandan (@itsmehari20) June 26, 2022
What wrong with him..?#SanjuSamson | #INDvsIRE pic.twitter.com/tWHXS0xGxT
If someone say there is no politics in cricket, then tell them the story of Sanju Samson#SanjuSamson #INDvsIRE pic.twitter.com/1pYthtiM5k
— Tejas (@cricket__143) June 26, 2022