'तुम्हे शर्म आनी चाहिए, देशद्रोही', श्रीलंका का झंडा लहराना गौतम गंभीर को पड़ा भारी
गौतम गंभीर ने श्रीलंका की जीत के बाद उनके देश का झंडा लहराकर फैंस का दिल जीता था, लेकिन अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है।
श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में 23 रनों से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इस मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने श्रीलंका के झंडे को लहराकर मैदान पर मौजूद श्रीलंकाई फैंस का दिल जीता। लेकिन अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और गौतम गंभीर फैंस के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर एक गुट ऐसा है जो पूर्व क्रिकेटर की जमकर ट्रोलिंग कर रहा है।
वायरल वीडियो को श्रीलंका के एक पत्रकार आजम अमीम ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। आजम अमीम ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कुछ प्रशंसकों द्वारा कमेंट्री के दौरान उनके द्वारा की गई टिप्पणियों पर आलोचना करने के बाद श्रीलंका की जीत का जश्न मनाते हुए श्रीलंकाई झंडे को लहराया।'
Trending
गौतम गंभीर ने खुद भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया है, जिस पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने नाराज़गी जताई है। एक यूजर ने लिखा, 'गौतम गंभीर अगली बार अपना मुंह खोलने से पहले दो बार सोचना। चैंपियन श्रीलंका।' एक यूजर ने गौतम गंभीर को देशद्रोही कहा। यूजर ने लिखा, 'कामेंट्री करो, दूसरे देश का झंडा उठाओ। तुम्हें शर्म आनी चाहिए, देशद्रोही।'
Former Indian Cricketer @GautamGambhir waved a Sri Lankan flag to celebrate the Sri Lanka win after some fans criticised him over several remarks he made during commentary pic.twitter.com/JtYNvjRAqh
— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) September 11, 2022
Hey Mr. @GautamGambhir think twice before open your mouth. Champions
— Lahiru Chanaka (@lahirucnet) September 11, 2022
तो संवेधानिक पद पर रहकर कॉमंटेरी करो और दूसरे देश का झण्डा उठाओ।
— zeeshan Alam (@02zeeshan02) September 12, 2022
शर्म आनी चाहिये। देश द्रोही कहीं के। #electioncommission @LiveLawIndia बड़े बेशर्म हैं दिल्ली वाले भी सांसद हमेशा ग़ायब रहता हैं कोई फ़र्क़ ही नहीं पड़ता constituency में सारे अन्ध भक्त हैं क्या। #delhipolitics
The most disgusting Indian I have ever seen.He is an extremist person he is the person that holds a lot of hate in his heart.But don't be overexcited it doesn't matter that we have lost the final became we have oust you from the tournament.a middle finger for you.
— Inam Khan (@Inamull43005547) September 11, 2022
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
बता दें कि श्रीलंका को एशिया कप में अंडरडॉग समझा जा रहा था। टूर्नामेंट में श्रीलंका की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ हार के साथ हुई थी, लेकिन इसके बाद लंकाई टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भारत, और दो बार पाकिस्तान को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।