आईपीएल 2022 का सीज़न अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है, वहीं 25 तारीख (बुधवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला एलिमिनेटर खेला जाएगा। इसी बीच लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर काफी रिलेक्स नज़र आ रहे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।
गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह रिलेक्स मोड में जमीन पर बैठे अपना मोबाइल फोन यूज करते दिख रहे हैं। लखनऊ के मेंटोर की तस्वीर पर अब फैंस ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। जहां एक तरफ फैंस गंभीर की पोस्ट पर टीम की हौसला अफजाई कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने गंभीर को ट्रोल किया है।
एक यूजर ने गौतम गंभीर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'तैयारी कर लो सर, बैग पैक रखो 25 मई को घर जाओगे सब।' वहीं एक अन्य यूजर ने गंभीर को ऐसे बैठा देख लिखा, '25 को आरसीबी से हार जाएगा इसलिए पहले से ही उदास बैठा है।' एक यूजर ने तो हद कर दी और लिखा 'सर अब ट्वीट करके किसका करियर खत्म करोगे।'

