जयपुर में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान मुंबई और सिक्किम की टीमें भले ही मैदान पर आमने-सामने थीं, लेकिन स्टेडियम का माहौल पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार रोहित शर्मा के नाम रहा। जैसे ही रोहित फील्डिंग के दौरान बाउंड्री लाइन के पास पहुंचे, दर्शक दीर्घा में बैठे फैंस जोश से झूम उठे और पूरा मैदान “मुंबईचा राजा, रोहित शर्मा!” के नारों से गूंज उठा।
ये नज़ारा घरेलू क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है, जब किसी खिलाड़ी की मौजूदगी ही मैच का सबसे बड़ा आकर्षण बन जाए। रोहित शर्मा, जो आमतौर पर मैदान पर अपने शांत और संतुलित व्यवहार के लिए जाने जाते हैं, ने भी फैंस की भावनाओं का गर्मजोशी से जवाब दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर और हल्के इशारों के साथ समर्थकों का अभिवादन किया।
उनका ये अंदाज़ ये दिखाता है कि वो न केवल एक महान खिलाड़ी हैं, बल्कि फैंस के साथ गहरा जुड़ाव भी रखते हैं। यही वजह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर घरेलू टूर्नामेंट तक, रोहित की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। इस दौरान फैंस के कुछ ग्रुप्स ने उन्हें वर्ल्ड कप 2027 में कप्तान बनाने की बात भी की जबकि कुछ फैंस ने उन्हें बॉलिंग देने की मांग की।
"Mumbai cha Raja, Rohit Sharma" chants from the fans as Rohit came near the boundary line for fielding.
— (@rushiii_12) December 24, 2025
The Raja of India Cricket @ImRo45 pic.twitter.com/TjIun24vVi
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, इससे पहले भी रोहित शर्मा चर्चा का विषय रहे थे जब विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत से पहले जयपुर में अभ्यास के दौरान उन्हें एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। अभ्यास सत्र के लिए शहर में मौजूद रोहित उस समय सुर्खियों में आ गए, जब एक फैन सेल्फी लेने के चक्कर में उनकी निजी सीमा को पार कर गया। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।