Farmers Protest: रिहाना ने किया ट्वीट, सचिन से लेकर कोहली ने दिया करारा जवाब
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के सचिन तेंदुलकर ने अब "India Against Propaganda" के तहत ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी है। गौरतलब है की देश की राजधानी दिल्ली में देश भर से किसानों का जमावड़ा लगा है
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के सचिन तेंदुलकर ने अब "India Against Propaganda" के तहत ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी है।
गौरतलब है की देश की राजधानी दिल्ली में देश भर से किसानों का जमावड़ा लगा है जहां वो खुद सरकार से अपने हक को लेकर बातें कर रहे है।
Trending
इसी बीच अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना ने एक ट्वीट किया था जिसमें किसानों के हक को लेकर बातें कह थी। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा," हमलोग इसके बारे में बातें क्यों नहीं कर रहे है?"
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
लेकिन अब जैसे ही इस मुद्दे ने तेजी पकड़ी वैसे ही पूरे भारत से कई हस्तियों ने इसको लेकर ट्वीट किया। इसी क्रम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा,"भारत की अंखडता को विभाजित नहीं किया जा सकता। बाहर के लोग दर्शक हो सकते है लेकिन वो इसमें हिस्सा नहीं ले सकतें। भारतीय भारत को जानते है और उन्हें ही भारत के लिए फैसला करना चाहिए। हमें सभी को देश के तौर पर एक साथ खड़ा रहना चाहिए।"
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021
Indians know India and should decide for India. Let's remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
सचिन के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने इसमें अपनी हामी जताई।
सचिन के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट करते हुए कहा,"दुख की इस घड़ी में हम सभी एकजुट रहें। किसान हमारे देश के अभिन्न अंग हैं। और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सही समाधान मिल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें।"
Let us all stay united in this hour of disagreements. Farmers are an integral part of our country and I'm sure an amicable solution will be found between all parties to bring about peace and move forward together. #IndiaTogether
— Virat Kohli (@imVkohli) February 3, 2021
सचिन और कोहली के अलावा भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया और कहा है कि कई वर्षों से भारत के ऊपर बाहरी लोग अपनी नजर बनाकर रखें और वह यहां पर लोगों को बैठकर यहां राज करना चाहते हैं। लेकिन जब तक हम साथ हैं ऐसा कुछ नहीं होगा। यह एक नया भारत है।
Outside forces have been trying to divide us, rule over us for centuries. But India remains & will thrive come what may! Use your billions, try your best! This is the New India #IndiaTogether #IndiaAgainstPropoganda
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 3, 2021