Cricket Image for Fast Bowler Tim Southee Came Forward For New Zealand Said The Team Deserves To Pla (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा है कि कीवी टीम ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने की हकदार है। न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में हराया था।
न्यूजीलैंड ने पिछले पांच वर्षों में 18 द्विपक्षीय सीरीज खेली है, जिसमें से चार तीन मैचों की सीरीज थी जबकि अन्य दो मैचों की सीरीज थी। भारत ने भी इस दौरान 18 सीरीज खेली लेकिन उसने कीवी टीम के मुकाबले ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने ज्यादातर तीन मैचों की सीरीज खेली जबकि कई बार उसने चार या पांच मैचों की सीरीज भी खेली है।
साउदी ने क्रिकइंफो से कहा, "मेरा मानना है कि ज्यादा क्रिकेट खेलना अच्छा रहेगा। हमने तीन मैचों की सीरीज ज्यादा नहीं खेली है, इसलिए मुझे लगता है कि दो मैचों की सीरीज के बजाए हम अगर ज्यादातर तीन मैच की सीरीज खेलेंगे तो सही रहेगा।"