अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का शापेजा क्रिकेट लीग में मंगलवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सारा मेला ही लूट लिया। 18 साल के बेटे हसन ईसाखिल ने अपने पिता नबी की पहली ही गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया। यह पल न सिर्फ मैदान पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
40 साल के मोहम्मद नबी अफगानिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में शुमार हैं। 18 साल में उन्होंने दुनिया भर की 40 से ज्यादा टीमों के लिए 440 से अधिक टी20 मैच खेले हैं। अफगानिस्तान के लिए उनका आखिरी टी20 दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में था। इन दिनों वो शापेजा क्रिकेट लीग में मिस ऐनाक नाइट्स के लिए खेल रहे हैं।
मंगलवार (22 जुलाई) को काबुल में एमो शार्क्स के खिलाफ मुकाबले में नबी की टीम का सामना हुआ। नबी 9वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए और उनके सामने थे उनके 18 साल के बेटे हसन ईसाखिल। ओवर की पहली ही गेंद पर ईसाखिल ने पापा की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से उड़ाते हुए छक्का जड़ दिया, जिसने मैदान पर सारा मेला ही लूट लिया और देखते ही देखते यह जबरदस्त पल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।