11 साल बाद पाकिस्तान के प्लेइंग XI में हो सकती है इस बल्लेबाज की वापसी, बनाए हैं 12000 से ज्यादा रन
13 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में गुरुवार (13 अगस्त) से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम पाकिस्तान सीरीज बचाने उतरेगी। पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान फिलहाल...
13 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में गुरुवार (13 अगस्त) से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम पाकिस्तान सीरीज बचाने उतरेगी। पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान फिलहाल तीन मैचों की सीरीज 0-1 से पीछे है।
इस अहम मुकाबले के लिए पाकिस्तान अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकता है। स्पिन गेंदबाज शादाब खान की जगह मिडल ऑर्डर बल्लेबाज को टीम में जगह मिल सकती है। पहले टेस्ट में पाकिस्तान का मिडल ऑर्डर थोड़ा कमजोर साबित हुआ, ऐसे में आलम के आने से टीम को फायदा होगा।
Trending
फवाद ने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी टेस्ट 11 साल पहले 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 34 शतक शामिल हैं। वह मैनेचेस्टर टेस्ट में भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे,लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।
Fawad Alam likely you play in Southampton. Will be his 1st Test in 11 yrs!
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) August 12, 2020
His CV:
-12,265 FC runs(avg 56.78)
-Ton on Test debut. Avg 41.6 in 3 Tests
-Avg 40.25 in 38 ODIs which includes fine 114* in Asia Cup 2014 final. How has he played so less for Pakistan?#ENGvPAK
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज ने भी फवाद आलम को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की थी। अकरम ने कहा था कि साउथैम्पटन की पिच स्पिन गेंदबाज के लिए मददगार साबित नहीं होगी, इसलिए पाकिस्तान एक स्पिनर से ही काम चला सकता है।
दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान का संभावित प्लेइंग इलेवन
अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद,यासिर शाह।