हौसला अफजाई करने वाले कप्तान के साथ टीम को जीत तक ले जाना सुखद : सुरेश रैना
जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार शतक लगाकर मैच जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना
ऑकलैंड/नई दिल्ली, 14 मार्च (CRICKETNMORE) । जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार शतक लगाकर मैच जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि हमेशा हौसला अफजाई करने वाले कप्तान के साथ टीम को जीत तक ले जाना अच्छा रहा।
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि मेहनत रंग लाई। एम एस के आने से काफी मदद मिली। मैं सकारात्मक होकर चतुराई से खेलना चाहता था, खासकर पावरप्ले में। मुझे खुशी है कि हम टीम को जीत तक ले जाने में कामयाब रहे।
Trending
रैना ने कहा, धोनी और मैंने कई मैच साथ खेले हैं और फिनिशिंग तक भी ले गए हैं। एम एस ने मुझसे कहा कि हर गेंद को पीटना नहीं है लेकिन उन्होंने मेरी ताकत को लेकर मेरी हौसलाअफजाई की। जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर ने मौकों का फायदा नहीं उठा पाने पर दुख जताया। उन्होंने कहा, हमने बेहतरीन क्रिकेट खेला लेकिन कुछ मौकों पर प्रदर्शन लचर रहा। हमें डैथ गेंदबाजी में सुधार करना होगा। भारत ने साबित कर दिया कि वह ग्रुप में शीर्ष पर क्यों है।
एजेंसी