India vs England: जुलाई 2022 में होगा भारत-इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट, पूरे शेड्यूल में हुआ बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में खेला जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (22 अक्टूबर) को आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। यह मुकाबला पहले मैनचेस्टर के ओल्ड...
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में खेला जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (22 अक्टूबर) को आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
यह मुकाबला पहले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान पर खेला जाना था। भारतीय टीम में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद इस मुकाबले को अनिश्चित काल के लिए रद्द दिया गया था।
Trending
The fifth match of our Men's LV= Insurance Test Series against India has been rescheduled and will now take place in July 2022.
— England Cricket (@englandcricket) October 22, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड के बोर्ड ने समझौते के बाद तय किया है कि पांचवां टेस्ट मैच 1 जुलाई 2022 को एजबेस्टन में खेला जाएगा। बता दें फिलहाल सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है।
पांचवें टेस्ट मैच के चलते शेड्यूल में बदलाव हुआ है और टी-20 और वनडे सीरीज 6 दिन आगे खिसक गई है। तीन टी-20 मैचों की सीरीज 7 जुलाई से और तीन वनडे मैच की सीरीज 12 जुलाई से होगी।
भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा संशोधित शेड्यूल
पांचवां टेस्ट: एजबेस्टन, 1-5 जुलाई
पहला टी20 मैच: एजेस बाउल, 7 जुलाई
दूसरा टी20: एजबेस्टन, 9 जुलाई
तीसरा T20I: ट्रेंट ब्रिज, 10 जुलाई
पहला वनडे: द ओवल, 12 जुलाई
दूसरा वनडे: लॉर्ड्स, 14 जुलाई
तीसरा वनडे: ओल्ड ट्रैफर्ड, 17 जुलाई