कागिसो रबाडा (3/21) की शानदार गेंदबाजी, लियाम लिविंगस्टोन (70) और जॉनी बेयरस्टो (66) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 54 रन से हरा दिया।
पंजाब ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जॉनी बेयरस्टो को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत खराब रही। विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पारी को आगे बढ़ाया। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 33 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से रन बनाने में विफल रहे। उन्होंने 14 गेंदों पर मात्र 20 रन बनाए और गेंदबाज रबाडा के ओवर में राहुल चाहर को कैच थमा बैठे।