Advertisement
Advertisement
Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने भारत की वनडे,टी-20 में वापसी पर तोड़ी चुप्पी, 4 साल से हैं टीम से बाहर  

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का कहना है कि उनके वनडे और टी-20 टीम में वापसी का सवाल हास्यास्पद है क्योंकि वह अपने इंटरनेशनल करियर से संतुष्ट हैं। अश्विन भारतीय टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं

IANS News
By IANS News March 16, 2021 • 16:19 PM
Cricket Image for रविचंद्रन अश्विन ने भारत की वनडे,टी-20 में वापसी पर तोड़ी चुप्पी, 4 साल से हैं टीम
Cricket Image for रविचंद्रन अश्विन ने भारत की वनडे,टी-20 में वापसी पर तोड़ी चुप्पी, 4 साल से हैं टीम (Ravichandran Ashwin, Image Source: Google)
Advertisement

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का कहना है कि उनके वनडे और टी-20 टीम में वापसी का सवाल हास्यास्पद है क्योंकि वह अपने इंटरनेशनल करियर से संतुष्ट हैं। अश्विन भारतीय टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्होंने जुलाई 2017 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सीमित ओवरों का मैच नहीं खेला है। अश्विन इस दौरान आईपीएल में खेलते रहे हैं।

अश्विन ने इंडिया टूडे से कहा, "कई बार ऐसा समय आता है जब आपको खुद से प्रतिस्पर्धा करनी होती है लेकिन मैं अपने जीवन में संतुलन बनाना जानता हूं और मुझे पता है कि खुद से कैसे प्रतिस्पर्धा करनी है।"

Trending


उन्होंने कहा, "जब कोई यह सवाल पूछता है कि मैं वनडे और टी-20 टीम में कब वापसी करूंगा तो यह सवाल मुझे हास्यास्पद लगते हैं क्योंकि मैं काफी शांति से हूं और जैसे रह रहा हूं वैसे खुश हूं।"

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में अश्विन टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बने थे।

अश्विन ने कहा, "मुझे जब भी अवसर मिला उसमें मैंने गेम ब्रेकिंग प्रदर्शन करने की कोशिश की। लेकिन लोग जो सवाल करते हैं और अपनी राय रखते हैं उससे मैं चिंतित नहीं होता।" 


Cricket Scorecard

Advertisement