European Cricket Championship: यूरोपीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में फैंस को आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिससे उनका मनोरंजन हो जाता है। इस बीच इसी मुकाबले में फ़िनलैंड की टीम ने मैच की पहली गेंद पर असाधारण फील्डिंग सेट की थी। टी-10 मैच में फ़िनलैंड टीम ने सभी को चौंकाते हुए एक, दो नहीं, बल्कि आठ स्लिप फील्डर को नियुक्त किया था।
यह वाक्या काफी मजेदार था बल्लेबाज को एक पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ की 10 ओवर के मैच में पहली ही गेंद पर फील्डिंग टीम कुछ ऐसा कारनामा कर सकती है। मैदान पर अक्सर गेंदबाजों को बल्लेबाज पर दबाव बनाने के लिए कुछ ना कुछ करते हुए देखा जा सकता है लेकिन, इस चीज की कल्पना शायद ही किसी ने की हो।
8 स्लिप फील्डर 1 विकेटकीपर और 1 गेंदबाज कुल मिलाकर 10 लोग 1 रन बचाने के लिए 30 गज के दायरे के अंदर महज 1 फील्डर बाउंड्री लाइन पर। हालांकि, बल्लेबाज इस मौके का फायदा नहीं उठा पता है और गेंद को बाउंड्री लाइन पार कराने से चूक जाता है।
Just the eight slips for Finland for the opening ball of the game!pic.twitter.com/TOZVn5cczk
— Wisden (@WisdenCricket) September 30, 2021