WATCH: BBL में भिड़े दो कीवी खिलाड़ी, फिन एलन ने मारा छक्का तो मिल्ने ने किया अगली बॉल पर बोल्ड
बिग बैश लीग 2024-25 का आगाज़ हो चुका है और इस सीज़न के पहले ही मैच में एक मज़ेदार मुकाबला देखने को मिला। इस पहले मैच में ही दो कीवी खिलाड़ियों के बीच ज़ंग देखने को मिली।
बिग बैश लीग 2024-25 का आगाज़ हो चुका है और पर्थ में खेले गए पहले मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। इस पहली ही मैच में न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए दिखे। दरअसल, तेज गेंदबाज एडम मिल्ने मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे थे और ओपनर फिन एलन पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रहे थे।
जब स्कॉर्चर्स की टीम 147 रनों का पीछा करने उतरी तो एलन ने पारी की पहली ही गेंद पर मिल्ने को लंबा छक्का मार दिया। हालांकि, इसके बाद अगली ही गेंद पर एलन फिर छक्का लगाने के लिए गए और मिल्ने ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और जैसे ही मिल्ने ने एलन को बोल्ड किया उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था।
Trending
ये घटना दूसरी पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर घटित हुई जब फिन एलन ने अपने BBL डेब्यू का जश्न एडम मिल्ने की गेंद पर लेग साइड की तरफ एक बड़ा छक्का लगाकर मनाया। अगली गेंद पर मेलबर्न स्टार्स के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने पर दबाव था लेकिन उन्होंने इस दबाव के बावजूद एलन को चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। एलन को बोल्ड करते ही मिल्ने खुशी से हवा में उछल पड़े और अपने साथी को एक अग्रेसिव सेंड ऑफ भी दिया।
WOW!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 15, 2024
Finn Allen hits his first ball in the Big Bash for six, before fellow Kiwi Adam Milne bowls him the very next ball! #BBL14 pic.twitter.com/1mZdwVfDAH
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी पूरी टीम ने 20 ओवरों में 146-9 रन बनाए। स्टोइनिस ने खुद 33 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। टॉम कुरेन ने भी 19 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से स्लॉग ओवरों में 37 रन बनाए। स्कॉर्चर्स के लिए, झाई रिचर्डसन ने सैम हार्पर और ब्यू वेबस्टर सहित तीन विकेट लिए। हालांकि, इसके बाद स्कॉर्चर्स ने इस लक्ष्य को मामूली साबित करते हुए सिर्फ 17.1 ओवर में ही लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।