पंजाब किंग्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 37वें मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 126 रनों लक्ष्य दिया है लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने इस लक्ष्य को भी मुश्किल बना लिया है। सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर तो इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
वॉर्नर से हैदराबाद के फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो पहले ही ओवर में दो रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। वॉर्नर इससे पहले वाले मुकाबले में भी फ्लॉप साबित हुए थे और इस धाकड़ खिलाड़ी का खराब फॉर्म सनराईजर्स के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है।
अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच की ही बात करें तो वॉर्नर ने फील्डिंग के दौरान भी एडेन मार्क्रम का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था जिसके बाद मार्क्रम अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। ये कैच बेहद ही आसान था लेकिन वॉर्नर की बदकिस्मती मौजूदा आईपीएल सीज़न में उनका साथ नहीं छोड़ रही है।