Advertisement

सिडनी टी-20 : बारिश के कारण पाकिस्तान-आस्ट्रेलिया मैच रद्द

सिडनी, 3 नवंबर | आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। मेजबान आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए...

Advertisement
सिडनी टी-20 : बारिश के कारण पाकिस्तान-आस्ट्रेलिया मैच रद्द Images
सिडनी टी-20 : बारिश के कारण पाकिस्तान-आस्ट्रेलिया मैच रद्द Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 03, 2019 • 04:15 PM

सिडनी, 3 नवंबर | आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। मेजबान आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन बारिश के कारण मैच को 15-15 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें कि पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 107 रन का स्कोर बनाया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 03, 2019 • 04:15 PM

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 38 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 31 रनों का योगदान दिया।

Trending

आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने दो-दो जबकि एश्नटन एगर ने एक विकेट लिया।

इसके बाद आस्ट्रेलिया को 15 ओवरों में 119 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। आस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए थे कि तभी फिर बारिश का आ गई और आखिरकार खेल को रद्द ही करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच मंगलवार को केनबरा में खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement