कई खिलाड़ी शोक में,गाबा टेस्ट हो सकता है रद्द
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिफ ह्यूजेस की मौत के बाद ब्रिसबेन के गाबा क्रिक्रेट मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर संदेह बना हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स संदरलैंड ने कहा
शुक्रवार/28 नवंबर (सिडनी) । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिफ ह्यूजेस की मौत के बाद ब्रिसबेन के गाबा क्रिक्रेट मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर संदेह बना हुआ है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स संदरलैंड ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले गुरूवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर संदेह बना हुआ है। क्योंकि फिलिप ह्यूजेस की असमय मौत से कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सदमे में हैं।
Trending
जेम्स सदरलैंड ने कहा कि इस समय हर कोई क्रिकेट के बारे मे जानना चाहता है। सब जानना चाहते हैं कि क्रिकेट कब शुरू होगा। हम भी क्रिकेट से प्यार करते हैं लेकिन क्रिकेट से ज्यादा ह्यूजेस से प्यार करते थे। क्रिकेट जारी रहेगा लेकिन हमारे तैयार होने के बाद। ईमानदारी से कहूं तो हमनें गाबा टेस्ट को लेकर खिलाड़ियों से अभी तक कोई चर्चा नहीं की है।
यह सोच पाना असंभव दिख रहा है कि अपने साथी की मौत के एक सप्ताह के अंदर खिलाड़ी मैदान में उतरने को लेकर खुद को कैसे तैयार करेंगे। अभी तो ह्यूज का अंतिम संस्कार को लेकर भी कुछ तय नहीं हुआ है।
ह्यूजेस की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए गुरूवार रात को खिलाड़ी और ह्यूजेस के परिजन औऱ दोस्त सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एकत्रित हुए थे। इसी मैदान पर उन्हें यह चोट लगी थी। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी सिडनी पहुंच गए हैं और शुक्रवार शाम को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एकत्रित होंगे
संदरलैंड ने इस मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की काफी तारीफ करी। उन्होंने कहा इस पूरे मामले में बीसीसीआई ने हमारा बहुत सहयोग किया है और वह हर संभव मदद करने के लिए भी तैयार है। ह्यूजेस की मौत के बाद शुक्रवार को भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच होने वाले दूसरे अभ्यास मैच को भी रद्द कर दिया गया था।
ह्यूजेस की मौत के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गहरे सदमें में हैं। इनमें से चार खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच की टीम का हिस्सा है। टीम में ह्यूजेस के बेस्ट फ्रेंड डेविड वॉर्नर के अलावा शेन वॉटसन , ब्रैड हैडिन और और नाथन ल्योन गहरे सदमें में हैं। यह खिलाड़ी उस समय मैदान मे मौजूद थे जब फिलिप ह्यूजेस को चोट लगी थी।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शेफील्ड शील्ड के मैच के दौरान फिलिप ह्यूजेस के कान के पास बाउंसर गेंद लगी थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिडनी के ही सेंट विन्सेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दो दिन जिदंगी की लड़ाई लड़ने के बाद उनकी मौत हो गई थी।