शुक्रवार/28 नवंबर (सिडनी) । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिफ ह्यूजेस की मौत के बाद ब्रिसबेन के गाबा क्रिक्रेट मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर संदेह बना हुआ है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स संदरलैंड ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले गुरूवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर संदेह बना हुआ है। क्योंकि फिलिप ह्यूजेस की असमय मौत से कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सदमे में हैं।
जेम्स सदरलैंड ने कहा कि इस समय हर कोई क्रिकेट के बारे मे जानना चाहता है। सब जानना चाहते हैं कि क्रिकेट कब शुरू होगा। हम भी क्रिकेट से प्यार करते हैं लेकिन क्रिकेट से ज्यादा ह्यूजेस से प्यार करते थे। क्रिकेट जारी रहेगा लेकिन हमारे तैयार होने के बाद। ईमानदारी से कहूं तो हमनें गाबा टेस्ट को लेकर खिलाड़ियों से अभी तक कोई चर्चा नहीं की है।
यह सोच पाना असंभव दिख रहा है कि अपने साथी की मौत के एक सप्ताह के अंदर खिलाड़ी मैदान में उतरने को लेकर खुद को कैसे तैयार करेंगे। अभी तो ह्यूज का अंतिम संस्कार को लेकर भी कुछ तय नहीं हुआ है।