Advertisement
Advertisement
Advertisement

पहला टेस्ट आठ दिसंबर से शुरू होना चाहिये : एलेन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले सप्ताह होने वाला पहला टेस्ट आठ दिसंबर से शुरू होना

Advertisement
Allan Border
Allan Border ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 02:33 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले सप्ताह होने वाला पहला टेस्ट आठ दिसंबर से शुरू होना चाहिये ताकि खिलाड़ी फिलीप ह्यूज के अंतिम संस्कार में भाग ले सकें। बॉर्डर ने कहा कि खेल होना ही चाहिये लेकिन पहला टेस्ट तीन दिन आगे बढा देना चाहिये चूंकि फिलीप का अंतिम संस्कार अगले सप्ताह है और खिलाड़ी उसमें शरीक होना चाहते होंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 02:33 PM

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे समय में वे टेस्ट खेल पाने की मानसिक स्थिति में नहीं होंगे। यदि टेस्ट आगे बढा दिया जाता है तो खिलाड़ियों को समय मिल जायेगा।’’ बॉर्डर ने कहा, ‘‘ एडीलेड में दूसरा टेस्ट तीन दिन आगे बढ सकता है और इसका बाक्सिंग डे या न्यू ईयर टेस्ट पर असर भी नहीं पड़ेगा।’’ शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान बाउंसर लगने से घायल हुए ह्यूज ने गुरूवार को सिडनी के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Trending

बॉर्डर ने यह भी कहा कि उस हादसे के बाद सीन एबट की दशा बहुत खराब होगी जिसका बाउंसर लगने से ह्यूज को चोट लगी थी। उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि न्यू साउथवेल्स के उसके साथी खिलाड़ी कभी ना कभी उसे मैदान पर फिर लाने में कामयाब होंगे। यही से क्रिकेट के उसके सफर की दोबारा शुरूआत होगी। एससीजी पर उसके हाथ से गेंद निकलने के बाद से जो कुछ हुआ, वह उसके हाथ में नहीं था। वह कुछ नहीं कर सकता था। मुझे उसके बारे में सोचकर दुख होता है।’’

बॉर्डर ने कहा, ‘‘ मैं नहीं जानता कि वह क्रिकेट के मैदान पर कैसे लौटेगा। बाउंसर फेंकना तो दूर की बात है। खेल में कोई स्थिति इतनी कठिन नहीं होगी जितनी इस समय सीन के सामने है और जिससे वह गुजर रहा है। बार बार उसके दिमाग में वही घूम रहा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह काफी कठिन होगा लेकिन उम्मीद करते हैं कि वह इससे उबर जाये और उस खेल में वापसी करे जिससे वह प्यार करता है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement