Ashes: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड बीच पर्थ टेस्ट के पहले दिन बना गजब रिकॉर्ड, 143 साल के इतिहास में पहली ब (Image Source: X.com/Twitter)
Australia vs England Perth Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों ही टीमों की शुरूआत खराब रही।
पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली (0) के रूप में मिचेल स्टार्क ने पहला झटका दिया। उस समय इंग्लिश टीम का रन का खाता नहीं खुला था।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने पहला झटका दिया। उन्होंने डेब्यू मैच खेल रहे जेक वेदरल्ड (0) को अपना शिकार बनाया और तब तक मेजबान टीम के स्कोरकार्ड पर कोई रन नहीं था।