अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि, गुजरात की इस जीत में कप्तान शुभमन गिल ने कुछ बहादुरी वाले फैसले भी लिए जो उनके खिलाफ चले जाते तो काफी बवाल होता और उनमें से ही एक फैसला था स्टार गेंदबाज राशिद खान से सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी करवाना।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ राशिद खान ने सिर्फ 2 ओवर फेंके। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ये पहली बार था कि राशिद ने 20 ओवर फेंके जाने वाले मैच में अपना पूरा कोटा नहीं फेंका। राशिद ने सिर्फ 2 ओवर फेंके और 10 रन दिए। स्पिनर ने मिडल ओवर्स में रन फ्लो को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे आक्रामक खिलाड़ियों को बाउंड्री से वंचित रखा। ऐसे में हर कोई ये देखकर हैरान था कि शुभमन ने राशिद से उनके पूरे ओवर क्यों नहीं फेंकवाए?
खेल के इतिहास में सबसे महान व्हाइट-बॉल स्पिनरों में से एक राशिद, 2022 में फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत से गुजरात टाइटंस में शामिल हुए। राशिद अहमदाबाद स्थित टीम के मार्की खिलाड़ियों में से एक थे और उनके आईपीएल करियर के दौरान ये पहली बार था जब किसी कप्तान ने पूरे 20 ओवर के दौरान उनसे उनका 4 ओवर का कोटा पूरा नहीं करवाया।