PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, 72 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Pakistan vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की...
Pakistan vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खराब रही और 15 रन के कुल स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक के रूप में पहला झटका लगा। 7 रन के निजी स्कोर पर शफीक को जैक लीच ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पाकिस्तान के 72 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम ने लगातार 10 पारियों में पहले विकेट के लिए 20 रन से कम की ओपनिंग साझेदारी की है। बता दें कि 10 पारियों में पाकिस्तान की ओपनिंग साझेदारी क्रमश: 0, 8, 7, 0, 5, 3, 0, 0, 8 रन रही है।
Trending
लीच ने शफीक के अलावा पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को भी 19 रन के कुल स्कोर पर आउट किया। शफीक और मसूद दोनों ने ही मुल्तान में ही खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा था।
For the first time in Pakistan's Test history, their opening partnerships have been below 20 for 10 consecutive innings. Th last ten stands are: 15, 0, 8, 7, 0, 5, 3, 0, 0, 8. #PakvEng
— Mazher Arshad (@MazherArshad) October 15, 2024
इंग्लैंड टीम के लिए इस मुकाबले में कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है, इसके अलावा मैथ्यू पॉट्स को भी मौका मिला है। क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन बाहर गए हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम में चार बदलाव हुए हैं। बाबर आजम,शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद की जगह नौमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद औऱ कामरान गुलाम आए हैं। गुलाम इस मुकाबले से डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें:
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमिर जमाल, नौमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।