Pakistan vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खराब रही और 15 रन के कुल स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक के रूप में पहला झटका लगा। 7 रन के निजी स्कोर पर शफीक को जैक लीच ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पाकिस्तान के 72 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम ने लगातार 10 पारियों में पहले विकेट के लिए 20 रन से कम की ओपनिंग साझेदारी की है। बता दें कि 10 पारियों में पाकिस्तान की ओपनिंग साझेदारी क्रमश: 0, 8, 7, 0, 5, 3, 0, 0, 8 रन रही है।
लीच ने शफीक के अलावा पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को भी 19 रन के कुल स्कोर पर आउट किया। शफीक और मसूद दोनों ने ही मुल्तान में ही खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा था।
For the first time in Pakistan's Test history, their opening partnerships have been below 20 for 10 consecutive innings. Th last ten stands are: 15, 0, 8, 7, 0, 5, 3, 0, 0, 8. #PakvEng
— Mazher Arshad (@MazherArshad) October 15, 2024