Jasprit Bumrah (Image Credit: IANS)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 13 में सोमवार रात को मुंबई इंडियंस और रॉंयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का फैसला सुपर ओवर में निकला। लेकिन ये पहली बार है जब जसप्रीत बुमराह सुपर ओवर में जीत नहीं दिला पाए।
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एरॉन फिंच (52), देवदत्त पड्डीकल (54), एबी डी विलियर्स (55) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने ईशान किशन (99) और केरन पोलार्ड (नाबाद 60) की बदौलत स्कोर बराबर कर लिया।
मैच का फैसला सुपर ओवर में निकला। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात रन बनाए। बैंगलोर ने आठ रन बना जीत हासिल की। यह पहली बार है जब मुंबई के लिए बुमराह टीम को सुपर ओवर में जीत नहीं दिला सके।