IND vs NZ: रविंद्र जडेजा ने 10 विकेट लेकर तोड़ा महान बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा कार (Image Source: Twitter)
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहार रच दिया। जडेजा ने इस मुकाबले में कुल 120 रन देकर 10 विकेट अपने खाते में डाले। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 65 रन देकर 5 विकेट और दूसरी पारी में 55 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले। इसके साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
पहली बार हुआ ऐसा
जडेजा के टेस्ट करियर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब उन्होंने एक मैच की दोनों पारियों में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। यह जडेजा का एक मुकाबले में दूसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन भी है।