Advertisement
Advertisement
Advertisement

पृथ्वी शॉ हुए फिट,न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिल सकती है जगह

नई दिल्ली, 15 जनवरी| युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोट से वापसी कर इंडिया-ए टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने के लिए तैयार हैं। रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ अपना कंधा चोटिल कर बैठे शॉ

Advertisement
Prithvi Shaw
Prithvi Shaw (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2020 • 10:47 PM

नई दिल्ली, 15 जनवरी| युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोट से वापसी कर इंडिया-ए टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने के लिए तैयार हैं। रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ अपना कंधा चोटिल कर बैठे शॉ अभ्यास पर लौट चुके हैं। वह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभ्यास कर रहे हैं और उन्होंने अपने ट्विटर पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो भी साझा किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2020 • 10:47 PM

इस वीडियो में शॉ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मेरी पसंदीद आवाज। वो आवाज जो गेंद के बल्ले के बीचोंबीच टकराने के बाद निकलती है। शानदार नेट सेशन।"

Trending

शॉ की कंधे की चोट के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया-ए टीम के साथ जाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन अब वह टीम में शामिल होने की रेस में हैं। इसी के साथ शॉ सीनियर टीम के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं जिसे इंडिया-ए सीरीज के बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है।

शॉ भारत की सीनियर टीम का हिस्सा थे लेकिन 2018 में आस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे और फिर डोपिंग के कारण प्रतिबंधित कर दिए गए थे। प्रतिबंध खत्म होने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी।
 

Advertisement

Advertisement