13 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज-शिखर धवन (119) और लोकेश राहुल (85) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पाल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से रिद्धिमान साहा (नाबाद 13) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 1) नाबाद हैं।
पहले दिन के खेल के दौरान कई रिकॉर्ड भी बने, आइए डालते हैं इन पन पर एक नजर।
# केएल राहुल ने लगातार 7 टेस्ट पारियों में 7 बार 50 रन से ज्यादा रन की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबकी कर ली है। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। राहुल ने इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में की थी। उन्होंने उस समय 90 रन की पारी खेली, इसके बाद 90, 51, 67, 60, 51*, 57 और आज 85 रन की पारी खेली।