Ravinder Dandiwal (Twitter)
चडीगढ़/नई दिल्ली, 6 जुलाई | पंजाब पुलिस ने सोमवार को कथित तौर पर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस मैच फिक्सिंग में आरोपी रवींद्र डांडीवाल को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। डांडीवाल ने हाल ही में चंडीगढ़ में फर्जी श्रीलंका टी-20 लीग का मैच आयोजित कराया था।
बीसीसीआई की रडार पर चल रहे डांडीवाल ने हाल ही में 29 जून को युवा टी-20 लीग का मैच आयोजित किया था जो यूट्यूब पर दिखाया गया था।
बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) टीम मंगलवार को मोहाली पहुंचेगी और पुलिस से जानकारी साझा करेगी। बीसीसीआई एसीयू के अध्यक्ष अजीत सिंह ने इस बात की पुष्टि की।