David Warner (Twitter)
सिडनी, 27 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी कैंडिसे के साथ एक माजकिया वीडियो पोस्ट किया है।
इस वीडियो की शुरुआत में वॉर्नर आस्ट्रेलिया की वनडे किट पहने, बल्ला और हेलमेट लगाए खड़े हैं और उनके पीछे उनकी पत्नी नौकायान कर रही हैं।
कुछ देर बाद वॉर्नर अपनी पत्नी के स्विमसूट में नौकायान कर रहे हैं और उनकी पत्नी उनकी आस्ट्रेलियाई किट पहने, बल्ला लिए और हेलमेट लगाए खड़ी हैं।