Advertisement
Advertisement
Advertisement

इटली के लिए खेलेगा ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी, भाई की याद में 85 नंबर की जर्सी पहनेंगे Joe Burns

जो बर्न्स ने ये ऐलान कर दिया है कि वो अब इटली के लिए क्रिकेट खेलेंगे। बर्न्स ने अपने भाई डोमिनिक बर्न्स की मृत्यु के बाद ये फैसला किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 28, 2024 • 13:12 PM
इटली के लिए खेलेगा ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी, भाई की याद में 85 नंबर की जर्सी पहनेंगे Joe Burns
इटली के लिए खेलेगा ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी, भाई की याद में 85 नंबर की जर्सी पहनेंगे Joe Burns (Joe Burns)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जो बर्न्स (Joe Burns) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, जो बर्न्स ने ये ऐलान कर दिया है कि वो अब इटली के लिए क्रिकेट खेलेंगे। बर्न्स ने अपने भाई डोमिनिक बर्न्स की मृत्यु के बाद ये फैसला किया है।

भाई के लिए 85 नंबर की जर्सी पहनेंगे जो बर्न्स

Trending


जो बर्न्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक 85 नंबर की टीशर्ट की फोटो शेयर करके ये खुलासा किया है। बर्न्स ने लिखा, 'ये सिर्फ एक नंबर नहीं है और ये सिर्फ एक जर्सी नहीं है। ये उन लोगों के लिए है जिनके बारे में मैं जानता हूं कि वो आसमान से नीचे देखते हुए गर्व कर रहे होंगे। इस वर्ष फरवरी में मेरे भाई का निधन हो गया। मेरे भाई ने आखिरी टीम (नॉर्थ फेडरल्स) के लिए जब खेला था तो उनका जर्सी नंबर 85 था।'

बर्न्स ने भावुक होकर ये भी लिखा कि उनके भाई की मृत्यु के बाद उनके लिए समय काफी कठिन रहा और अब वो उनके सम्मान में 85 नंबर की ही जर्सी पहनकर इटली टीम का नेतृत्व करेंगे। बर्न्स ने अपना गोल भी सेट कर लिया है। वो चाहते हैं कि इटली साल 2026 का टी20 वर्ल्ड कप खेले।

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले इतने मैच

आपको बता दें कि 34 वर्षीय जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट मैचों में 1442 रन ठोके। इस दौरान उनके बैट से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 180 रन रहा। वहीं बर्न्स ने 6 वनडे मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी पहनी जिसमें उन्होंने 146 रन बनाए।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि बर्न्स को लंबे समय से ऑस्ट्रेलियन टीम में मौका नहीं मिला था। उन्होंने आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2020 में खेला था। इतना ही नहीं, क्वींसलैंड ने 2024-25 के लिए जो बर्न्स का अनुबंध भी नहीं बढ़ाया था। हालांकि अब जो बर्न्स अब सब रीजनल क्वालीफायर के लिए इटली टीम का हिस्सा होंगे।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement