इटली के लिए खेलेगा ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी, भाई की याद में 85 नंबर की जर्सी पहनेंगे Joe Burns (Joe Burns)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जो बर्न्स (Joe Burns) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, जो बर्न्स ने ये ऐलान कर दिया है कि वो अब इटली के लिए क्रिकेट खेलेंगे। बर्न्स ने अपने भाई डोमिनिक बर्न्स की मृत्यु के बाद ये फैसला किया है।
भाई के लिए 85 नंबर की जर्सी पहनेंगे जो बर्न्स
जो बर्न्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक 85 नंबर की टीशर्ट की फोटो शेयर करके ये खुलासा किया है। बर्न्स ने लिखा, 'ये सिर्फ एक नंबर नहीं है और ये सिर्फ एक जर्सी नहीं है। ये उन लोगों के लिए है जिनके बारे में मैं जानता हूं कि वो आसमान से नीचे देखते हुए गर्व कर रहे होंगे। इस वर्ष फरवरी में मेरे भाई का निधन हो गया। मेरे भाई ने आखिरी टीम (नॉर्थ फेडरल्स) के लिए जब खेला था तो उनका जर्सी नंबर 85 था।'