पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लेंगर ने तोड़े 2 विश्व रिकॉर्ड, राशि करेगें दान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व 43 वर्षीय क्रिकेटर जस्टिन लेंगर ने सोलारिसकेयर के लिए
नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व 43 वर्षीय क्रिकेटर जस्टिन लेंगर ने सोलारिसकेयर के लिए अपने ड्राइ जुलाई कैंपेन में राशि एकत्र के लिए एक कार्यक्रम में खेलते हुए 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े।
लेंगर ड्राइ जुलाई कैंपेन के फंड के लिए खेल रहे थे, जहां लोग लेंगर को गेंदबाजी करने के लिए रकम चुकाई। लेंगर ने इस कार्यक्रम के दौरान एक मिनट में 23 गेंदें खेल फ्लिंटॉफ के रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इससे पहले फ्लिंटॉफ ने एक मिनट में 19 गेंद खेलने का रिकॉर्ड था। लेंगर ने 38.8 सेकेंड्स में क्रिकेट किट लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने के इसके 78 सेकेंड्स का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। लेंगर ने वाका डॉट कॉम एयू से कहा, 'फ्रेडी (फ्लिंटॉफ) का एक रिकॉर्ड तोड़ना शानदार रहा। उसने मुझे किसी अन्य तेज गेंदबाज से ज्यादा परेशान किया है. खासकर मेरे करियर के अंत में उसने मुझे बहुत परेशान किया था।'
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप