Bret Lee and Tannishtha Chatterjee ()
नई दिल्ली,06 सितंबर(हि.स.)। आस्टेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेटली अब बहुत जल्द फिल्मों में दिखने जा रहे हैं। ब्रेटली एक इंडो-ऑस्ट्रेलियन फ़िल्म 'अनइंडियन' में दिखाई देंगे जो एक रोमांटिक कॉमेडी है। फिल्म में ब्रेटली के साथ तनिष्ठा चटर्जी मुख्य भूमिका में है।
ब्रेट ली ने बताया कि पिछले दस साल से मुझे फ़िल्मों के प्रस्ताव मिल रहे थे,लेकिन उस वक्त मैं क्रिकेट में व्यस्त था। अब मेरी व्यस्तता थोड़ी कम हुई है,इसलिए मैं फिल्मी दुनिया में आना चाहता हूं।
गौर हो कि ब्रेट ली ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ब्रेट ली ने कहा मैं हमेशा से क्रिकेट के अलावा कुछ और भी करना चाहता था। मैं नहीं चाहता था कि जब 50 साल का होऊं तो सोचूं कि काश फ़िल्म भी कर ली होती।