Advertisement

बांग्लादेश को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज ने टीम से जुड़ने से किया इंकार

17 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मेजबान बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने बांग्लादेश का गेंदबाजी कोच बनने से इंकार कर दिया है।  बांग्लादेश क्रिकेट

Advertisement
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2017 • 07:42 PM

17 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मेजबान बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने बांग्लादेश का गेंदबाजी कोच बनने से इंकार कर दिया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2017 • 07:42 PM

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मैकगिल को अपने साथ जोड़कर उनसे कुछ फायदा उठाना चाहती थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैचों में 204 विकेट हासिल किए हैं। 

Trending

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी निजाम चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा  ” मैकगिल व्यक्तिगत कारणों की वजह से हमारे साथ जुड़ने में असमर्थ हैं और ऐसे में अब हमें दूसरे विकल्पों पर ध्यान देना होगा।“ PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएंगे 

मैकगिल की जगह अब ऑस्ट्रेलिया के ही मार्क ओ'नील को इस रोल के लियए चुना जा सकता है। श्रीलंका के रुवान कलपेज के बाद से बांग्लादेश बिना स्पिन गेंदबाजी कोच के खेल रही है।

ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 27 अगस्त से शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 4 सितंबर को चटगांव में खेला जाएगा।

साल 2006 के बाद ये पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश के दौरे पर आएगी। 2015 में भी ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश दौरे पर आना था लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इसे रद्द करना पड़ा था। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS

 

Advertisement

TAGS
Advertisement