Former Bangladesh cricketer Mosharraf Hossain in ICU battling brain tumor (Image Source: IANS)
बांग्लादेश के क्रिकेटर मुशर्रफ हुसैन (Mosharraf Hossain) को यहां एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहे हैं। रूबेल ने 2008 से 2016 तक बांग्लादेश के लिए पांच वनडे मुकाबले खेले हैं।
बांग्लादेश के डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रूबेल के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें बुधवार को अस्पताल लाया गया। डॉक्टर फिलहाल आईसीयू में उनका ईलाज कर रहे हैं।
लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रूबेल ब्रेन ट्यूमर से मार्च 2019 से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि जब से रूबेल के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई है उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है।