Advertisement

ब्रेन ट्यूमर से लड़ा रहा है बांग्लादेश का ये क्रिकेटर, ICU में कराया गया भर्ती

बांग्लादेश के क्रिकेटर मुशर्रफ हुसैन (Mosharraf Hossain) को यहां एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहे हैं। रूबेल ने 2008 से 2016 तक बांग्लादेश के लिए पांच वनडे मुकाबले...

Advertisement
Former Bangladesh cricketer Mosharraf Hossain in ICU battling brain tumor
Former Bangladesh cricketer Mosharraf Hossain in ICU battling brain tumor (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Oct 14, 2021 • 04:26 PM

बांग्लादेश के क्रिकेटर मुशर्रफ हुसैन (Mosharraf Hossain) को यहां एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहे हैं। रूबेल ने 2008 से 2016 तक बांग्लादेश के लिए पांच वनडे मुकाबले खेले हैं।

IANS News
By IANS News
October 14, 2021 • 04:26 PM

बांग्लादेश के डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रूबेल के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें बुधवार को अस्पताल लाया गया। डॉक्टर फिलहाल आईसीयू में उनका ईलाज कर रहे हैं।

Trending

लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रूबेल ब्रेन ट्यूमर से मार्च 2019 से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि जब से रूबेल के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई है उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है।

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे बिन मोर्तजा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "मेरे दोस्त रूबेल मैं अल्लाह से आपके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं। आपको मैदान पर लौटने की जरूरत नहीं है, आप बस ठीक होकर अपने परिवार के पास वापस आ जाएं।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इससे पहले, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और कई घरेलू टीमें जिनका रूबेल ने प्रतिनिधित्व किया है, वे उन्हें वित्तीय सहायता देने के लिए आगे आए
 

Advertisement

Advertisement