भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू वैसे तो अपनी कमेंट्री के चलते सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार वो सोशल मीडिया पर एक अलग वजह के चलते चर्चा में हैं। दरअसल, किसी यूजर ने सिद्धू के बयान को तोड़ मरोड़कर फेक न्यूज बनाकर एक्स पर एक पोस्ट डाला जिसमें उसने कहा कि अगर भारत 2027 वर्ल्ड कप जीतना चाहता है तो उसे गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को हटाना होगा।
ये पोस्ट जैसे ही सिद्धू के पास पहुंचा तो उन्होंने इस फेक न्यूज फैलाने वाले यूजर को सरेआम बेइज्जत कर दिया और बोला कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए। इस यूजर ने एक पोस्ट में दावा किया कि सिद्धू ने कहा था, “अगर भारत 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहता है, तो BCCI को जल्द से जल्द अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को हटाकर रोहित शर्मा को पूरे सम्मान के साथ फिर से कप्तानी सौंप देनी चाहिए।”
इस बयान को खारिज करते हुए, सिद्धू ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर इस गलत जानकारी की आलोचना की। उन्होंने लिखा, “मैंने ऐसा कभी नहीं कहा, नकली खबरें मत फैलाओ, मैंने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी। शर्म आनी चाहिए।”
Never said it , don’t spread fake news ,never imagined it. Shame on you https://t.co/qCZlwaUrwK
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 20, 2025