Advertisement

संजय मांजरेकर बोले,वर्ल्ड कप में अंबाती रायडू की जगह इसे मिले नंबर-4 पर बल्लेबाजी का मौका 

नई दिल्ली, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप में हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार पर मौका मिलना चाहिए। इससे पहले टीम में इस स्थान के लिए...

Advertisement
sanjay manjrekar
sanjay manjrekar (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 12, 2019 • 03:33 PM

नई दिल्ली, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप में हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार पर मौका मिलना चाहिए। इससे पहले टीम में इस स्थान के लिए अंबाती रायडू के नाम विचार किया गया था। हालांकि रायडू इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 12, 2019 • 03:33 PM

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मांजरेकर ने कहा, "विजय शंकर में स्ट्राइक रोटेट करने के साथ-साथ छक्के लगाने की जो क्षमता है, उस लिहाज से वह नंबर चार की पोजिशन के लिए सबसे बेहतर हैं। उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाना चाहिए। टीम के लिए बतौर गेंदबाज वह सिर्फ तीन ओवर भी फेंकते हैं, तो यह टीम के लिए बोनस होगा न कि 6-7 या 10 ओवर का कोटा पूरा करने वाला।" 

Trending

मांजरेकर ने नंबर-4 पर रायडू को लेकर कहा, "जब वेलिंग्टन में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रन बनाए थे, तो मुझे विश्वास था कि उन्होंने इस स्थान के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन, इस सीरीज की तीन पारियों में कम स्कोर और विजय शंकर के खुद को साबित करने के बाद उन (रायडू) पर सवालिया निशान लग गया है।" 

उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करना चाहिए और उन्हें नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। 

मांजरेकर ने कहा, "उन्हें (कोहली) नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। ऐसा कोई कारण नहीं है कि जो बल्लेबाज नंबर तीन पर खेलकर टीम को लगातार जीत दिला रहा है, हम उसके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करें।"
 

Advertisement

Advertisement