आईपीएल 2022 में ये कई बार देखने को मिल चुका है कि गेंद स्टंप्स पर लगती है और लाइट भी जलती है लेकिन बेल्स नहीं गिरती। राजस्थान और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर डेविड वॉर्नर की बेल्स नहीं गिरी। इसी घटना को देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बार फिर से अपनी आवाज़ बुलंद की है।
मांजरेकर का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि क्रिकेट में बेल्स को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में पहले से ही बहुत से ऐसे नियम हैं और अगर इस नियम को भी जोड़ दिया जाए तो क्रिकेट का नुकसान ही होगा। इसलिए मौजूदा समय की क्रिकेट में बेल्स के इस्तेमाल को बंद करने की जरूरत है।
मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान कहा, “मैंने ये पहले भी कई बार कहा है, अब LED स्टंप के साथ बेल्स लगाना बेमानी है। आज चहल को विकेट मिलना चाहिए था। वार्नर ने खराब शॉट खेला था लेकिन चहल को विकेट नहीं मिला। अगर बेल्स से मौजूदा समय की क्रिकेट को बहुत लाभ नहीं मिल रहा है तो, इनका इस्तेमाल बंद होना चाहिए।“