चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 26 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास एक खास दोहरा शतक पूरा करने का मौका होगा। धोनी ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 198 कैच पकड़े हैं। केकेआर के खिलाफ अगर वह दो कैच पकड़ने में कामयाब होते हैं तो टी-20 में 200 कैच पकड़ने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
टी-20 मे यह कारनामा अब तक कीरोन पोलार्ड (317 कैच), ड्वेन ब्रावो (249 कैच), एबी डी विलियर्स (230 कैच) और डेविड मिलर (229 कैच) ने ही किया है।
बतौर विकेटकीपर टी-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में धोनी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 193 कैच पकड़े हैं। जिसमें 57 उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में लिए हैं, जो कि सबसे ज्यादा है।