Advertisement

IPL 2022: एमएस धोनी अनोखा दोहरा शतक पूरा करने की कगार पर, कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया है ऐसा

CSK vs KKR: IPL 2022 के पहले मैच में MS Dhoni के पास टी-20 क्रिकेट में कैच का दोहरा शतक पूरा करने का मौका होगा। अब तक सिर्फ चार खिलाड़ी ही इस फॉर्मेट में इस आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब

Advertisement
former CSK Captain MS Dhoni 2 catches away from scripting massive T20 feat
former CSK Captain MS Dhoni 2 catches away from scripting massive T20 feat (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 24, 2022 • 05:28 PM

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 26 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास एक खास दोहरा शतक पूरा करने का मौका होगा। धोनी ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 198 कैच पकड़े हैं। केकेआर के खिलाफ अगर वह दो कैच पकड़ने में कामयाब होते हैं तो टी-20 में 200 कैच पकड़ने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 24, 2022 • 05:28 PM

टी-20 मे यह कारनामा अब तक कीरोन पोलार्ड (317 कैच), ड्वेन ब्रावो (249 कैच), एबी डी विलियर्स (230 कैच) और डेविड मिलर (229 कैच) ने ही किया है। 

Trending

बतौर विकेटकीपर टी-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में धोनी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 193 कैच पकड़े हैं। जिसमें 57 उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में लिए हैं, जो कि सबसे ज्यादा है। 

बता दें कि इस आईपीएल सीजन की शुरूआत से ठीक पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार है। उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम 9 बार फाइनल में पहुंची है और 4 बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है। 

Advertisement

Advertisement