Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज टीम भी है टी-20 वर्ल्ड कप की दावेदार: माइकल वॉन

दुबई, 16 मार्च | इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि भारत में जारी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम भी खिताब जीत सकती है। समाचार एजेंसी सीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को

Advertisement
वेस्टइंडीज टीम भी है टी-20 विश्व कप की दावेदार: माइकल वॉन
वेस्टइंडीज टीम भी है टी-20 विश्व कप की दावेदार: माइकल वॉन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 16, 2016 • 04:13 PM

दुबई, 16 मार्च | इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि भारत में जारी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम भी खिताब जीत सकती है। समाचार एजेंसी सीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले से पहले वान ने यह बात कही।

दबई के समाचार पत्र 'के अनुसार, वॉन ने कहा, "जिस टीम के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोला गया है, वह वेस्टइंडीज टीम है।" वॉन ने कहा, "अगर आप इस टीम को देखें, तो इसमें आठ खिलाड़ी नियमित रूप से आईपीएल में खेलते रहे हैं। वे काफी सशक्त हैं।"

वेस्टइंडीज ने 2012 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीतकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का कहना है कि वेस्टइंडीज के टी-20 क्रिकेट स्टार अपनी टीम को एक आक्रामक टीम बना सकते हैं, जिसके खिलाफ किसी भी टीम का खेलना आसान नहीं होगा।

वान ने माना कि भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। लेकिन, उन्होंने कहा, "अगर यह भारत नहीं हुआ (विजेता) तो फिर मेरा मन कह रहा है कि यह वेस्टइंडीज की टीम हो सकती है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 16, 2016 • 04:13 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement