Advertisement
Advertisement
Advertisement

मार्क निकोलस ने चुनी अपनी बेस्ट वर्ल्ड XI टीम, विराट कोहली को बाहर कर बाबर आजम को दी जगह,देखें टीम

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर मार्क निकोलस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की मौजूदा समय की वर्ल्ड इलेवन टीम बनाई है। उन्होंने चौंकाते हुए अपनी इस टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को...

Advertisement
 former england cricketer Mark Nicholas Names His Current Best All-Format XI
former england cricketer Mark Nicholas Names His Current Best All-Format XI (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 28, 2020 • 11:38 AM

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर मार्क निकोलस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की मौजूदा समय की वर्ल्ड इलेवन टीम बनाई है। उन्होंने चौंकाते हुए अपनी इस टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को शामिल नहीं किया है और उनकी जगह पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) को जगह दी है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइफो में लिखे गए अपने कॉलम में अपनी इस टीम का ऐलान किया है।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 28, 2020 • 11:38 AM

बता दें कि कोहली मौजूदा समय में दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी है, जिनकी तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक (वनडे 43, टेस्ट 27) दर्ज हैं। साथ ही उन्हें आईसीसी द्वारा दशक के बेस्ट क्रिकेटर के सम्मान के लिए भी नॉमिनेट किया गया है और इस अवॉर्ड की रेस में वह सबसे आगे हैं। 

Trending

लेकिन निकोलस ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में विराट कोहली के प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में नहीं चुना है। निकोलस ने इस टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है और दोनों ही गेंदबाज हैं। 

निकोलस ने अपनी इस टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक को दी है। इसके बाद नंबर 3 के लिए बाबर आजम को चुना है। टीम के एकमात्र ऑलराउंडर बने स्टोक्स को चौथे नंबर पर रखा है। नंबर पांच पर केन विलियमसन और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को जगह दी है। 
गेंदबाजी विभाग में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज रखे हैं। बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और राशिद खान, वहीं तेज गेंदबाजों में जोफ्रा आर्चर, कागिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह को चुना है। 

मार्क निकोलस की फेवरेट वर्ल्ड XI (Mark Nicholas all-format World XI)

डेविड वॉर्नर, क्विंटन डी कॉक, बाबर आजम, बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, कागिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह

Advertisement

Advertisement