इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर मार्क निकोलस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की मौजूदा समय की वर्ल्ड इलेवन टीम बनाई है। उन्होंने चौंकाते हुए अपनी इस टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को शामिल नहीं किया है और उनकी जगह पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) को जगह दी है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइफो में लिखे गए अपने कॉलम में अपनी इस टीम का ऐलान किया है।
बता दें कि कोहली मौजूदा समय में दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी है, जिनकी तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक (वनडे 43, टेस्ट 27) दर्ज हैं। साथ ही उन्हें आईसीसी द्वारा दशक के बेस्ट क्रिकेटर के सम्मान के लिए भी नॉमिनेट किया गया है और इस अवॉर्ड की रेस में वह सबसे आगे हैं।
लेकिन निकोलस ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में विराट कोहली के प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में नहीं चुना है। निकोलस ने इस टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है और दोनों ही गेंदबाज हैं।