3 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपनी ऑलटाइम इलेवन चुनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज़ मैट प्रायर का नाम भी शामिल हो गया है। उनकी इस टीम में उन्होंने केवल उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनके साथ या जिनके खिलाफ वह खेले हैं। ये भी पढ़ें बुरी खबर,एबी डी विलियर्स साउछ अफ्रीकी टीम से हुए बाहर
इस लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। उनके अलावा टीम में इंग्लैंड के 4, साउथ अफ्रीका के 3, ऑस्ट्रेलिया के 2 और श्रीलंका का एक खिलाड़ी शामिल है। जरूर पढें: वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बारे में किया ये भयंकर खुलासा
मैट प्रायर ने अपनी इस ड्रीम टीम का कप्तान स्टीव वॉ को चुना है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को चुना। इसके आलावा नंबर तीन पर रिकी पॉटिंग, नंबर 4 पर एबी डी विलियर्स को जगह दी है। जो अपने अकेले दम पर कोई भी मैच पलटने का मादा रखते हैं। नंबर 5 पर स्टीव वॉ औऱ सबको चौंकाते हुए भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को नंबर 6 पर रखा है। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा को चुना है। ये भी पढ़ें: ये हैं हरभजन सिंह की इकलौती साली,खूबसूरती देखकर आप भी हो जाएंगे दीवानें