क्रिकेट के मैदान पर कई हैरान कर देने वाली घटनाएं देखने को मिलती है और ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला इंग्लैंड में खेले गए एक मेन्स क्लब मैच में जब एक मां और बेटे की जोड़ी ने विपक्षी टीम के पसीने छुड़ा दिए।
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी ऐरन ब्रिंडल ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद अपने नाम एक अनोखा इतिहास लिख दिया है। ब्रिंडल ने क्लब मैच में अपने 12 साल के बेटे के साथ ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 143 रनों की साझेदारी की। ब्रिंडल ने 101 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली और उनके बेटे ने 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेटे ने 4 विकेट भी चटकाए थे।
ब्रिंडल ने ऑम्बी सीसी ट्रोजंस के लिए बल्लेबाजी करते हुए नेटलहम क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ लिंकन और डिस्ट्रिक्ट लीग में अपने बेटे के साथ बल्लेबाजी करते हुए 142 रनों के लक्ष्य को आसानी से पा लिया। यह मैच रविवार, 23 मई को खेला गया था और ऐसा होना क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा मौका था।
More of this please. I played against England's Arran Brindle. Watched her young son traveling with her on tours. She played for England after having him, with little official maternity support. Now she's 39 and part of a 100 opening stand in her local league with that same son https://t.co/LRewnEHoU7
— Snehal Pradhan #MaskUp (@SnehalPradhan) May 24, 2021