Alastair Cook ()
लंदन/नई दिल्ली, 03 सितम्बर (हि.स.) । भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन से निराश पूर्व कप्तान इयान बॉथम और स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि इंग्लिश टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है।
बाथम ने एक स्थानीय अखबार में लिखे अपने कॉलम में कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मैच देखते समय इतना गुस्सा मुझे कभी नहीं आया। यह मजाक लग रहा था। छह महीने बाद विश्व कप खेलने जा रही टीम का इस तरह का प्रदर्शन निहायत शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि इस तरह का खेल दिखाकर यदि वे अंडा कप भी जीत लें तो खुशकिस्मत होंगे। वे कभी सीखते नहीं है और एक ही तरह की गलतियां बार बार करते देख मुझे दुख होता है। एकदिवसीय क्रिकेट बदल गया है लेकिन हम नहीं बदल सके।