पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की प्रदर्शन को बताया शर्मनाक
भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन से निराश पूर्व कप्तान
लंदन/नई दिल्ली, 03 सितम्बर (हि.स.) । भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन से निराश पूर्व कप्तान इयान बॉथम और स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि इंग्लिश टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है।
बाथम ने एक स्थानीय अखबार में लिखे अपने कॉलम में कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मैच देखते समय इतना गुस्सा मुझे कभी नहीं आया। यह मजाक लग रहा था। छह महीने बाद विश्व कप खेलने जा रही टीम का इस तरह का प्रदर्शन निहायत शर्मनाक है।
Trending
उन्होंने कहा कि इस तरह का खेल दिखाकर यदि वे अंडा कप भी जीत लें तो खुशकिस्मत होंगे। वे कभी सीखते नहीं है और एक ही तरह की गलतियां बार बार करते देख मुझे दुख होता है। एकदिवसीय क्रिकेट बदल गया है लेकिन हम नहीं बदल सके।
स्वान ने कहा कि यह उबाउ और शर्मनाक क्रिकेट है। हम बाकी टीमों की तरह नहीं खेल पा रहे हैं। पूरा नजरिया बदलना होगा। उन्होंने कहा कि यदि इंग्लैंड प्रबंधन, कप्तान और चयनकर्ताओं को यह नजर नहीं आ रहा तो मैं चिंतित, दुखी और नाराज हूं। पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि हम 1995 की तरह वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें मानसिकता, रणनीति और संस्कृति बदलनी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द